Site icon Khabribox

उत्तराखंड में बम का धमाका करने की‌ दहशत‌ फैलाने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार हो गया है।

जाने पूरा मामला-

नगर कोतवाली की पुलिस ने आरोपित को गुजरात से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी के अनुसार, स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि एक जून को उन्हें फेसबुक के माध्मम से कई संदेश आए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छह जून को भी इसी व्यक्ति ने फोन पर करके देवी-देवताओं व हिंदू धर्म के प्रति अशोभनीय बातें कहीं। इसके अलावा कहा कि वह उत्तराखंड को बम से धमाकों से दहला देगा। इसके बाद आरोपित ने फोन करके किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही।

पुलिस ने भेजा जेल-

जिसके बाद से उसकी तलाश हो रही थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नंबर की जांच शुरू कर दी। व आरोपित को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version