Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मंहगाई की मार: खाद्य पदार्थों के दामों में भारी उछाल, बिगड़ा ‌रसोई का बजट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में खाद्य पदार्थों के साथ ही अब सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आ रहा है। जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है।

बढ़ते‌ दामों से जनता परेशान-

अधिकांश खाद्य सामग्री में 10 से 30 फीसद तक की बढ़ोत्तरी पिछले कुछ महीनों में हुई है। सब्जी के दामों में उछाल आ गया है। दाल के दाम में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ टमाटर और प्याज के बढ़ते दामों से महिलाएं परेशान हैं। महिलाएं सीमित खर्चों के साथ रसोई संभालने को मजबूर हैं। कारोबारियों का कहना है, कि लगातार बढ़ रहे दामों से ग्रामीणों ने भी दुकानों से दूरी बना ली है। बताया कि आटे के दाम पिछले एक महीने में 15 फीसद तक बढ़ गये है। सबसे अधिक महंगा सरबती चावल हुआ है। इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्रियों के दामों में भी उछाल आया है।

सब्जियों के दाम-

सब्जी पहले अब
प्याज 25 30
टमाटर 30 40
बैंगन 40 50
लौकी 30 50
आलू 30 35
भिंडी 40 50

खाद्य पदार्थों के दाम-

आटा (दस किलो बैग) 300 350
चावल- 35 40
चावल सरबती- 50 60
चावल अंगूरी- 45 50
चला दाल- 75 80
अरहर- 110 125
राजमा- 130 150

Exit mobile version