Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिस लाईन में किया ध्वजारोहण

आज 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता , धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने को कहा गया।

पुलिस कार्यालय व जनपद के सभी थाना/चौकी में ‌किया गया ध्वजारोहण-

इसी क्रम में विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय व जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकियों में ध्वजारोहण किया गया।

दिलाई शपथ-

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को देश की आजादी और राष्ट्र की एकता की रक्षा करने व राष्ट्र को मजबूत बनाने के कार्यक्रम में तन और मन से योगदान देने की शपथ दिलाई गई । देश के लिए प्राणो की आहुति देने वाले आजादी के वीर शहीदों को याद कर जोश और उत्साह के साथ वन्देमातरम् व भारत माता की जय के नारें लगाकर आस-पास के आवरण को देशभक्ति के जोश से भर दिया।

यह लोग रहें मौजूद-

कार्यक्रम के दौरान ओशिन जोशी सीओ आँपरेशन, जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, उमाशंकर पाण्डे आरआई संचार, योगेन्द्र देव कम्पनी कमाण्डर पीएसी व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।

Exit mobile version