अल्मोड़ा में विगत वर्ष की भांति धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया गोल्डन बॉयज द्वारा स्वामी लक्ष्मणानन्द बलिदान दिवस दि0 23/08/2022 को रक्तदान कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है।
जानें-
इस संबंध में इस कार्यक्रम की सूचना मनोज सिंह पवार परियोजना प्रमुख (कुमायूं) धर्म जागरण समन्वय द्वारा प्रेषित की गई है।