Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बीजेपी के खिलाफ धरने में बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत, लगाया यह आरोप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के गरुड़ाबांज में पूर्व सीएम हरीश रावत ने धरना दिया।

पूर्व सीएम ने दिया धरना-

उन्होंने यहां गरूड़ाबांज स्थित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य बीजेपी सरकार द्वारा रोके जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निर्माण स्थल पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि मुंशी प्रसाद टम्टा ने समाज के तमाम शिल्पियों को एक जुटकर उनको शिल्पकार नाम दिया था। ऐसे शख्स के नाम पर कांग्रेस सरकार ने यहां संस्थान बनाने की शरूआत की लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद इस संस्थान का निर्माण कार्य आधे में ही रोक दिया गया जो कि शिल्पकार समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर यह संस्थान अभी शुरू हो जाता तो, अब तक यहां 10 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, जागेश्वर के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version