March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: दन्या पुलिस ने बिना सत्यापन मजदूरो को काम पर रखने पर ठेकेदार के विरुद्ध की कार्यवाही

प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु सघन अभियान चलाये जाने उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस की कार्यवाही-

इसी क्रम में दिनांक 31/08/2022 को थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना दन्या क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान 01 ठेकेदार द्वारा बिना पुलिस सत्यापन मजदूरों को काम पर रखा पाये जाने पर, उक्त ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर 5000 रु0 जुर्माना वसूला गया। व हिदायत दी कि मजदूरों को काम पर रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें।

दी जानकारी-

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा 55 फड़/फेरी लगाने वाले एवं मजदूरों का सत्यापन कराया गया। क्षेत्रवासियों को जागरुक करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से घर बैठे सत्यापन कराने की सुविधा के बारे में जानकारी दी जा रही है।