Site icon Khabribox

द्वाराहाट: इवनिंग स्टॉर्म व मिशन मर्यादा के अंतर्गत थाना द्वाराहाट क्षेत्र में सघन चेकिंग में हुई सख्त कार्रवाई

पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में‌ दिनांक 19 मई 2022 को इवनिंग स्टॉर्म तथा मिशन मर्यादा के अंतर्गत थाना द्वाराहाट क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई जिसमें निम्न कार्रवाई की गई।

जिसमें इतने‌ लोगों पर हुई कार्रवाई-

(1) चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को मौके पर धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसका डॉक्टरी मुआयना कराया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 01 अन्य व्यक्ति के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्ति से 250 — 250 रु संयोजन शुल्क वसूल किया गया।

(2) चेकिंग के दौरान शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले एक वाहन चालक को धारा 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चालक का मेडिकल कराया गया तथा वाहन को सीज किया गया।

(3) उपरोक्त के अलावा चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें से 6 वाहन चालकों से मौके पर ₹ 3500 जुर्माना वसूल किया गया जबकि 3 वाहन चालकों का चालान माननीय न्यायालय के लिए किया गया है।

Exit mobile version