Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस द्वारा लगातार जारी है मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म अभियान

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म अभियान के अन्तर्गत वाहन चलाते समय नियमों का उल्लघंन करने वालों/सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ सेवन करने/ पिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा माह अगस्त में मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म के तहत की गई कार्यवाही का विवरण –

👉पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही-

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले/ लोक न्यूसेन्स फैलाने/होटल ढ़ाबों में शराब पीने /पिलाने वाले 432 लोगों के विरुद्ध धारा 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

👉कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही-

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करने वाले 139 लोगों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।

👉मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही-

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1838 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई । चालानी कार्यवाही के दौरान 32 वाहनों को सीज किया गया।

👉जुर्माना-

मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म के अभियान के दौरान जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त में एम0वी0एक्ट / पुलिस अधि०/कोटपा एक्ट में चालानी कार्यवाही में 14,60,000 रु0 जुर्माना वसूला गया ।

Exit mobile version