Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लमगड़ा पुलिस ने कार से बरामद की ,19 पेटी अवैध शराब, कार सीज


प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए हैं।

एक युवक गिरफ्तार-

इसी क्रम में विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में  दिनांक 10-09-2022  को थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह की पुलिस टीम ने रात्रि के समय चैकिंग के दौरान पौधार मेरधुरा क्षेत्र में वाहन सं0 UP 02D 3565 मारुति 800 कार को रुकने का इशारा किया गया। चालक वाहन को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार को चैक किया गया, जिसमें से 19 पेटियों में 228 बोतल कीमत 72,960 रु0 की देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद करते हुए, थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार चालक मनोज कुमार निवासी ढौरा के गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।
                                                               
पुलिस टीम-
                                         
1. चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी           
2. कानि0 देवराज सिंह
3. कानि0 मनोज कोहली
4. कानि0 दीपक मेहरा
5. कानि0 यशवन्त सिंह

Exit mobile version