April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: हल्द्वानी की ओर से ओवरस्पीड में आ रही बिना रजिस्ट्रेशन की ब्रिजा कार सीज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में पुलिस का लगातार चैकिंग अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही-

इसी क्रम में इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा चेकिंग बेस तिराहे पर हल्द्वानी की ओर से तीव्र गति से आ रहे वाहन को रोकर चैक किया। जिसमें वाहन चालक/स्वामी द्वारा 2019 से वर्तमान समय तक वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है/ न ही वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस पाया गया। जिस पर वाहन चालक सावेज खान द्वारा बिना नंबर ,बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस के वाहन को ओवरस्पीड में चलाने पर वाहन को मौके पर सीज किया गया।