Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम में शामिल युवा शटलर लक्ष्य सेन का आज अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

अल्मोड़ा में हुआ भव्य स्वागत-

आज चौघानपाटा मे लक्ष्य सेन का पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अगुवाई मे ढोलनगाड़ो के साथ कुमाऊनी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया । इस अवसर पर युवा शटलर लक्ष्य सेन को करबला से मालरोड होते हुए शिखर तिराहे तक भव्य जुलूस के साथ लाया गया। ‌जिसके बाद जगह-जगह पर फूलों से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इसके बाद होटल शिखर तिराहे में उनके लिए शाम छह बजे सम्मान कार्यक्रम रखा गया।

अल्मोड़ा उत्तराखंड समेत पूरे देश का नाम किया रोशन-

इस अवसर पर थामस कप मे स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मीडिया से बात करते हुए लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से किया हुआ वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वह जब पीएम आवास पर मोदी से मिले तो उन्होंने अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई का पैकेट गिफ्ट किया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य से टूर्नामेंट में आने वाली दिक्कतों और सफलता के राज पर बात की।

यह लोग रहें शामिल-

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी, संघ जिला प्रमुख किशन गुरुरानी पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, सभासद एल के पन्त पूर्व कर्मचारी नेता चन्द्रमणी भट्ट श्रमजीवी पत्रकार युनियन के जिला महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , काग्रेस नगरअध्यक्ष पूरन सिह रौतेला, काग्रेस जिलाध्यक्ष पिताम्बर पाण्ड़े, अजय वर्मा आदि शामिल रहे।

Exit mobile version