अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में रविवार देर शाम से रुक-रुक कर और तेज बारिश का दौर जारी है।
बारिश के चलते सड़कें बंद-
आज भी सुबह से लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीती रात से बारिश पड़न केे साथ गर्मी से तो थोड़ी राहत मिल ही गई है परन्तु लोगों के लिए बारिश का पानी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वहीं बारिश के चलते मलबा आने से जिले की तीन ग्रामीण सड़के में यातायात ठप पड़ गया है। बताया जा रहा है कि बंद सड़कों को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी लगा दी गई है। जिसके बाद जल्द बंद सड़कों के खुलने के आसार हैं।