Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शराब के नशे में बच्चों की जान‌ जोखिम में डालकर वैन चला रहा चालक गिरफ्तार, वैन सीज

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नशे में वाहन चलाने/ओवर स्पीड/ओवर लोड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है ।

इंटरसेप्टर की कार्यवाही-

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा चैकिंग के दौरान करबला तिराहे पर अल्मोड़ा नगर के स्कूल की वैन संख्या UK01TA4293 रोककर चैक करने पर चालक बिक्रम सिंह निवासी खत्याड़ी अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर‌ वैन को सीज किया गया।

वाहन‌‌ चालक गिरफ्तार-

वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण‌के लिए भेजा गया। वाहन मे अल्मोड़ा नगर के एक स्कूल के कक्षा 1 से कक्षा 12th में पढ़ने वाले कुल 10 बच्चे बैठे हुए थे, जिन्हे अन्य वाहन की व्यवस्था कर उनके घर तक छुड़वाया गया।‌ संबंधित स्कूल प्रबंधक को वैन के चालकों की नियमानुसार चैकिंग के संबंध में पत्राचार किया जा रहा है।

Exit mobile version