April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: विजय दशमी पर्व पर मां काली मंदिर लोधिया-चौसली में नगर‌ क्षेत्र में बनने वाली सभी माताओं की आरती व भंडारे का होगा आयोजन

धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा व‌ मां‌ काली मंदिर समिति लोधिया-चौसली के तत्त्वाधान में कल विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य पर सभी माताओं की आरती व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

लोधिया-चौसली स्थित मां काली मंदिर में होगा भव्य आरती का आयोजन-

इस कार्यक्रम का आयोजन लोधिया- चौसली स्थित मां काली मंदिर में रखा गया है। नगर क्षेत्र में बनने वाली सभी माताओं की आरती का आयोजन मां काली मंदिर में रखा गया है। वहीं विसर्जन के समय जब सभी माताएं लोधिया-चौसली स्थित मां काली मंदिर के समीप पंहुचेंगी। तब प्रत्येक मातरानी की मूर्तियों का मां काली के दरबार में भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। आरती के पश्चात् सभी माताओं दुर्गा समितियों के समयानुसार विसर्जन के लिए भेजा जाएगा।

सभी दुर्गा समितियों से हुई वार्ता-

इस विषय में समस्त दुर्गा समितियों से धर्म जागरण समन्वय विभाग ने सहमति कर ली है। यह जानकारी धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि सभी दुर्गा समितियों से इस संबंध में वार्ता की गई है।

यह लोग रहें उपस्थित-

बैठक में धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, संपर्क प्रमुख सुनिल कुमार यादव, मातृ शक्ति विभाग प्रमुख गंगा जोशी, मातृ शक्ति जिला संयोजिका प्रो.आराधना शुक्ला, विभाग संस्कृति संयोजक पंडित राजेश जोशी ‘शास्त्रीय’, कुमाऊं संस्कृतिक प्रमुख पंडित कैलाश चंद्र भट्ट, जिला संयोजक दीपक वर्मा, प्रशासनिक प्रमुख हेम चन्द्र गुरुरानी, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा, हवालबाग खंड संयोजक बहादुर सिंह लटवाल, राजेंद्र लटवाल, जगदीश लटवाल, मदन रावत, दीवान लटवाल, हर्ष वर्मा, सूरज वाणी, इंदर गोस्वामी, सार्थक साह, आशीष कुमार, गौरव कुमार, पप्पू जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।