Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ध्याड़ी-सिमलखेत मोटर मार्ग में खाई में गिरा पिकअप, चालक की मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ध्याड़ी-सिमलखेत मोटर मार्ग में एक पिकअप खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

चालक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार ध्याड़ी-सिमलखेत मोटर मार्ग में शनिवार की शाम को सिमलखेत से ध्याड़ी की तरफ आ रहा पिकअप कठार पुल के निकट खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि वाहन को मदन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी दौलीगाड़ तहसील भनोली चला रहे थे। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर घायल को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी लाया गया लेकिन डाक्टरों ने मदन को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version