Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आज कांग्रेस की होगी बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड के छह पर्वतीय जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है।

दोपहर में होगी बैठक

यह बैठक धारानौला स्थित एक बरातघर में होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व विधायक हिस्सा लेंगे। बैठक दोपहर दो बजे से शुरू होगी। बैठक में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और चमोली जिलों के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, 2022 के विधानसभा प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, वर्तमान और पूर्व निकाय अध्यक्ष, जिला, महानगर अध्यक्ष, ब्लाक, नगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भाग लेंगे। बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Exit mobile version