वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश पर दिनांक 27-05-2022 को थाना दन्या पुलिस Si इंदर सिंह, कानि0 प्रकाश नगरकोटी द्वारा दौराने चैकिंग गरूणाबाज में गणेश नाथ पुत्र नरनाथ निवासी बाडीजोगयूरा थाना दन्या को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।