Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसपी द्वारा चलाए गए औचक चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा, रानीखेत सहित अन्य थाना क्षेत्रों मे 750 लोगों पर हुई कार्यवाही, 06 वाहन सीज

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाई गई मुहिम औचक चेकिंग अभियान के तहत जनपद के विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, टी0आर0 वर्मा सीओ रानीखेत व ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा नशेड़ियों व अराजक/उत्पाती तत्वों पर कार्यवाही हेतु लगातार चेकिंग की जा रही है, साथ ही SOG/ANTF व थाना प्रभारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों/होटल ढाबों में शराब पीने/पिलाने, धूम्रपान करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की कार्यवाही-

✅जनपद पुलिस द्वारा नवंबर माह मे अब तक सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले 134 लोगों पर 81पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई ।

✅यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 579 लोगों पर mv act में कार्यवाही कर 06 वाहन सीज किए गए।

✅सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 37 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही की गई।

✅उक्त कार्यवाही मे 3,84,350 रु0 जुर्माना वसूला गया।

✅जनता द्वारा भी औचक चेकिंग अभियान की सराहना की जा रही है। अल्मोड़ा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version