Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में किया सांकेतिक प्रदर्शन, जानें वजह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है ‌ राज्य के न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। जिस पर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर अल्मोड़ा बार एसोसिएशन न्यायिक कार्यों से विरत रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं के साथ किसी भी तरह का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त

अल्मोड़ा जजी में धरना स्थल पर वक्ताओं ने राज्य के न्यायिक अधिकारियों की ओर से अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। कहा कि अधिवक्ताओं के साथ किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार व बैंच की समय-समय पर बैठक होनी चाहिए, ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने।

यह लोग रहें मौजूद

धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेखर लखचौरा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश परिहार, पीसी तिवारी, महेश चंद्र, कमलेश कुमार, गजेंद्र सिंह मेहता, जीवन आर्या, त्रिभुवन शर्मा, एचएस डांगी, विभा पांडे, रविंद्र बिष्ट, भूपेंद्र सिंह मियान, देवेश बिष्ट, माधव सिंह जीना, सुनील कुमार, प्रेम आर्या, कृष्ण सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह अधिकारी, अनूप कुमार, हरीश लोहनी, जगदीश तिवारी, संदीप टम्टा, मोहन सिंह, संजय विद्यार्थी, धीरेश जोशी, शंकर कुमार, मनोज सिंह, घनश्याम जोशी, एसके पंत, संजय कर्म्याल, इमरोज खान, पंकज लटवाल, रोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version