Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सीएम ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान अल्मोड़ा में पहले दिन 29804.96 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद की कुल 29804.96 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने जनपद को लेकर कई घोषणाएं की। शनिवार को अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में हवालबाग आजीविका महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिले कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया।

सीएम ने 3931.61 लाख रुपए का किया लोकार्पण

उन्होंने सल्ट में स्वास्थ्य उप केन्द्र मटकानी के भवन निर्माण कार्य को 45 लाख, राइंका भीताकोटखाल में कक्षा कक्ष को 57.55 लाख, सोमेश्वर के राइंका मनसारीनाला चौड़ा में चार कक्षा-कक्ष एवं चाहरदीवारी को 139.59, ताड़ीखेत के स्वास्थ्य केन्द्र सूरी के भवन निर्माण को 45 लाख, पातलीबगड़-गणनाथ मोटर मार्ग से पोखरी-थपनिया मोटर मार्ग को 274.12 लाख। अल्मोड़ा के राइंका बाड़ेछीना में प्रयोगाशाला निर्माण को 184.62 लाख, पेटशाल डुंगरी मोटर मार्ग को 316.41 लाख, ईवीएम एंड वीवी पैड के गोदाम का निर्माण को 334.41 लाख, जिला पुस्तकालय अल्मोड़ा मरम्मत, पुर्ननिर्माण कार्य लागत 91.24 लाख, द्वाराहाट के जिला योजना अंतर्गत राजकीय होम्यौपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य को 54.58 लाख, सामूहिक सिंचाई सोलर पंप योजना निर्माण दंतोला चौखुटिया को 10.00 लाख, माडकुवाखाल में गूल हैंड निर्माण 10 लाख, जागेश्वर के क्यौरोनगर (दुर्गानगर) से अनोली मोटर मार्ग लागत को 338.42 लाख, बाराकूना से चेल्थी मोटर मार्ग को 232.72 लाख, मन्थागर से बानठौक मोटर मार्ग निर्माण के लिये 779.89 लाख, एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर, फल्याट, धौलादेवी को 43.66 लाख, जैंती-पीपली मोटर मार्ग से सेल्टाचापड मोटर मार्ग से स्पान स्टील गार्डर सेतु को 151.42 लाख, रानीखेत के ताड़ीखेत से पीपली मोटर मार्ग में अपग्रेडेशन को 315.22 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण किया।

25873.35 लाख रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास

विधानसभा सल्ट के राइंका मछोड़ में भवन निर्माण कार्य 396.81 लाख, राइंका पैंसिया में भवन निर्माण 396.81 लाख, राइंका मछोड़ में खेल मैदान का निर्माण 99.03 लाख, राजकीय खाद्यान्न गोदाम सराईखेत 58.73 लाख, स्याल्दे के आवासी भवन टाईप-चार का निर्माण कार्य 43.99 लाख, भिकियासैंण से मरचूला तक रामगंगा नदी के किनारे के क्षेत्र में एंग्गिल हब के रूप में विकसित करने का कार्य 124.88 लाख, सोमेश्वर के राजकीय कन्या इंटर कालेज शीतलाखेत के भवन के छत एवं कक्षा-कक्षों की मरम्मत का कार्य 158.74 लाख, एचडीपीई पाइप परिवहन प्रणाली (सिर्ता) के माध्यम से सिंचाई योजना का नवीनीकरण और रखरखाव 28.42 लाख, अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना आर्युवैदिक एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य लागत 9144.58 लाख, बेस चिकित्सालय के परिसर का निर्माण कार्य 14305.25 लाख, स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ीकरण का कार्य 429.11 लाख, क्लस्टर सिंचाई परियोजना एचडीपीई पाइप परिवहन प्रणाली (मंगल्टा) की स्थापना लागत 20.90 लाख, राजकीय कन्या इंटर कालेज चौखुटिया में कक्षा हॉल का निर्माण कार्य 117.52 लाख, राजकीय खाद्यान्न गोदाम चौखुटिया का निर्माण कार्य 87.88 लाख, बग्वालीपोखर में रामलीला मैदान का विस्तारीकरण, चाहरदीवारी व मंच का निर्माण कार्य 90.89 लाख और जागेश्वर में खड़ियानौला लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण कार्य लागत 99.19 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया।

Exit mobile version