Site icon Khabribox

द्वाराहाट: पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा, 24 बोतल अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 20.11.2022 को प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर अवनीश कुमार व हमराही कानि0 द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति लक्ष्मण सिंह बोरा उम्र- 41 वर्ष पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम बासुलीखेत, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा के कब्जे से 24 बोतल ( 19 बोतल अग्रेजी व 05 बोतल देशी) अवैध शराब, (कीमती- 10,000/- रुपये ) बरामद कर उक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई

पुलिस टीम

  1. प्रभारी चौकी बगवालीपोखर अवनीश कुमार
    2.कानि० रामेश्वर सिंह
Exit mobile version