Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला शाखा की हुई बैठक, पत्रकारों की विविध समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला शाखा की आज गुरुवार को बैठक हुई।

सरकारी स्तर पर दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान करने की मांग

जिसमें यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्रकारों की विविध समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। तिवारी ने सीएम धामी को उनके अल्मोड़ा आगमन पर दिए ज्ञापन की जानकारी दी। तिवारी ने सदस्यों को अवगत कराया कि सीएम से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। बैठक में अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पत्रकारिता को याद किया गया। इनके संरक्षण की मांग की गई। बैठक में सरकार से नि:शुल्क स्वास्थ सुविधा प्रदान तथा सरकारी स्तर पर दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई ।

पत्रकार नवीन उपाध्याय की माता के निधन पर जताया शोक

बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार नवीन उपाध्याय की माता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई ।

यह लोग रहें मौजूद

बैठक में अध्यक्ष सुरेश तिवारी हरीश भण्ड़ारी , अशोक पाण्डे प्रकाश भट्ट ,निर्मल उप्रेती ,दिनेश भट्ट , अमित उप्रेती उपाध्यक्ष गोपेश उप्रेती , अमित उप्रेती के अलावा वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी मौजूद रहे।

Exit mobile version