अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां भवनकर जमा नहीं करने वाले भवन स्वामियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
70 से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस जारी-
यहां पालिका की ओर से लंबे समय से भवन कर जमा नहीं करने वाले 70 से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। जबकि 20 से अधिक सरकारी विभागों को भी नोटिस भेज गए है। नोटिस के बाद भी कर जमा नहीं करने वाले भवन स्वामियों की आरसी काटी जाएगी।
कर जमा न करने वालों पर होगी कार्रवाई-
दरअसल नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले भवनों का साल में दो बार भवन कर लिया जाता हैं। लेकिन कई भवन स्वामियों की ओर से तीन चार साल से भी अधिक समय से कर जमा नहीं किया है। जिससे पहले से ही घाटे में चल रही पालिका की आय भी कम हो रही है। ऐसे में अब पालिका ने कर जमा नहीं करने वाले भवन स्वामियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है।