Site icon Khabribox

थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने द्वाराहाट क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों के साथ की गोष्ठी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा दिनांक ‌29/05/2022 को थाना द्वाराहाट क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की गयी।

किया निर्देशित-

जिसमें उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया एवं गाँव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल थाने पर देने तथा गाव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गाँव में रहने वाले बाहरी मजदूरों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार से सम्बन्ध नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया, यदि कोई ग्राम चौकीदार किसी अवैध कारोबार, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी

Exit mobile version