Site icon Khabribox

अल्मोड़ा दुखद: बारात से आ रही कार हादसे का शिकार, तीन लोगों की मौत की सूचना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य में खासकर पहाड़ी इलाकों में निरंतर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के साथ ही जनजागरूकता पर भी ध्यान केंद्रित किया जाना आवश्यक है। इसी बीच एक दुखद खबर अल्मोड़ा से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बेरीनाग से बागेश्वर की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गयी।

सड़क हादसे की दुखद खबर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारात की गाड़ी कल शुक्रवार को बेरीनाग को गयी थी और आज बागेश्वर को वापसी कर रही थी। तभी अचानक आज सुबह जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया नौगांव के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी । जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई । और दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है ।आगे की अपडेट से जुड़े रहें ।

Exit mobile version