Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान,  147 पशुपालकों के  350 जानवरों को लगाया गया टीका

शनिवार से खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान की शुरुवात हो गई है । पहले दिन अलग-अलग ब्लॉकों में 350 पशुओं को टीका लगाया गया ।

25 जुलाई तक चलाया जाएगा अभियान

शनिवार को खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। बता दें कि अधिकतर लोगों की आय का साधन पशुपालन ही है  ऐसे में   जानवरों को होने वाले इस खतरनाक रोग  खुरपका मुंहपका से कई बार पशुपालकों को काफी नुक़सान होता है । विभाग की ओर से रोग नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुवात की गई है । जो 25 जुलाई तक चलेगा । पहले दिन अभियान में 147 पशुपालकों के  350 जानवरों को टीका लगाया गया। जिसमें 288 गाय और 147 भैस है।


Exit mobile version