अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल, अल्मोड़ा की नगर इकाई के आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल इकाई की चुनाव प्रक्रिया माँ नन्दादेवी मन्दिर परिसर के गीता भवन में चुनाव कार्यालय संचालित किया जायेगा। नगर इकाई के छः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एंव उपसचिव पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे।
13 फरवरी को नामांकन पत्र जमा
बताया गया है कि दिनाँक 12 फरवरी (सोमवार) को नामांकन पत्र फार्म बिक्री, 13 फरवरी (मंगलवार) को नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे, 14 फरवरी (बुधवार) को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी, 15 फरवरी (गुरूवार) को प्रत्याशी नाम वापिसी ले सकेंगे, 16 फरवरी (शुक्रवार) को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा।
25 फरवरी(रविवार) को मतदान दिवस
25 फरवरी(रविवार) को मतदान दिवस होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म बिक्री, नामांकन पत्र जमा करने, नामांकन पत्र जाँच, प्रत्याशी नाम वापिसी और चुनाव चिन्ह आवाटंन का समय प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक होगा। और मतदान का समय प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक होगा। उसी दिवस अपराह्न 03 बजे से मतगणना आरम्भ होगी एंव परिणाम सांय 06:30 बजे घोषित होगा।
35 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का भी गठन
इस संबंध में त्रिलोचन जोशी ने कहा कि देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल के अल्मोड़ा नगर इकाई चुनाव को निष्पक्ष एंव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए यूसूफ तिवारी एंव विनीत बिष्ट को सह निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया। ऒर साथ ही साथ पूरी चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए 35 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया। जिसमें अनुभवी व्यापारियों के साथ युवा एंव महिलाओं का चयन करके जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।
यह लोग शामिल
चुनाव संचालन समिति में वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गोयल, हरेन्द्र वर्मा, दीप लाल साह, अनूप गुप्ता, दीप चन्द्र जोशी, कमल गुप्ता, मनोज वर्मा, तरूण धवन, अतुल साह, जिया उर रहमान, अनिल वर्मा, मनोज पटवा, मनोज सिंह पवार, हिमांशु काण्डपाल, नरेन्द्र लाल वर्मा, दिनेश मठपाल, लावण्य पन्त, कमल बिष्ट, अभय साह, अरूण वर्मा, संजय अग्रवाल, गणेश जोशी, दिनेश जोशी, मनोज तिवारी मोहन सिंह कनवाल, गोविन्द बिष्ट, दीपक कुमार, विनय वर्मा, चन्द्रा रावत, गीता काण्डपाल, उमा जोशी, गीता जोशी, धर्मवीर आर्य, विकास कन्नौजिया आदि हैं।
शीघ्र होगी चुनाव पर्यवेक्षक एंव चुनाव प्रभारी के नामों की घोषणा
उन्होंने बताया कि देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकूम सिंह कुँवर अल्मोड़ा नगर इकाई के चुनाव की निष्पक्ष निगरानी के लिए शीघ्र ही चुनाव पर्यवेक्षक एंव चुनाव प्रभारी के नामों की घोषणा करेंगे ।