Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गुरिल्ला संगठन की ओर से 22 जून को निकलेगी रैली, सफल बनाने के लिए चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान, जानें रैली से जुड़ा पूरा कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में 22 जून को रैली निकाली जाएगी।

चलाया जनसंपर्क अभियान

इस प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए गुरिल्लों की तैयारियां चल रही है। गुरिल्ला संगठन की ओर से रैली को सफल बनाने के लिए सोमवार को धौलादेवी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

यह रहेगा कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जून को गुरिल्ले 10 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में जमा होंगे। 12 बजे तक गांधी पार्क में सभा होगी। इस दौरान सत्यापन से वंचित गुरिल्लों के आवेदन जमा किये जायेंगे। केंद्रीय अध्यक्ष की संस्तुति सहित आवेदन केंद्र सरकार को भेजे जायेंगे। दिन में एक बजे रैली निकाली जायेगी। इसके बाद 23 जून को गांधी पार्क से रथ यात्रा शुरू होगी। चितई गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रैली दन्या धौलछीना तक जाएगी। 24 जून को गंगोलीहाट में हाट कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सभा का आयोजन होगा। जिसके बाद बेरीनाग तक यात्रा जायेगी। 25 जून को डीडीहाट से अस्कोट, 26जून को थल से धरमघर भद्रकाली मंदिर, कांडा और 27 जून को बागेश्वर में बागनाथ में पूजा अर्चना के बाद कपकोट को यात्रा रवाना हो जाएगी।

Exit mobile version