आज दिनांक- 20.06.2023 को जिलाधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने नगर अल्मोड़ा चौघानपाटा स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय का भ्रमण किया।
युवाओं का परीक्षा की तैयारी के लिए किया मागदर्शन
इस दौरान पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लगभग 100 से अधिक युवा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अल्मोड़ा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा युवाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर करियर काउंसलिग करते हुए परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया गया तथा तैयारी के दौरान बेहतर समय प्रबंधन की जानकारी दी गयी। इस दौरान उपस्थित युवाओं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में पूछे गये सवालों का दोनों अधिकारियों ने जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
युवाओं से की यह अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के लक्ष्य ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के सम्बन्ध में युवाओं को जानकारी देकर ड्रग्स के दुष्प्रभावों से जागरुक करते हुए जीवन में नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा कहा कि इस मिशन को सफल बनाने हेतु युवाओं की भागेदारी आवश्यक है। सभी से अपील की गयी कि इस मुहिम की सफलता के लिए अल्मोड़ा पुलिस को सहयोग करें।