Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 02 माह पूर्व घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार,बरामद हुआ नगदी व अन्य सामान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ दिनांक- 07.04.2023 को मासी, चौखुटिया निवासी दयासागर ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि उनके घर से अनुपस्थिति के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय घर के गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग 45,000 रुपए व अन्य सामान की चोरी की गई हैं। जिस पर थाना चौखुटिया में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गयी। जिसके बाद चौखुटिया पुलिस द्वारा घटना के अनावरण व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के उचित पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा चोरी के अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन कर सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक 21/06/2023 को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त भुवन जोशी उर्फ राजू उम्र-22 वर्ष पुत्र पूरन चंद्र निवासी ग्राम धुधलिया महर ,थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा के कब्जे से चोरी के 1500 रुपए व चोरी की घटना में प्रयुक्त हेक्शा ब्लेड व पेचकस बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। चोरी की राशि के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि शेष राशि उसने खर्च कर दी है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

01.उ0नि0 बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी, चौखुटिया

  1. हेड कानि0 प्रदीप रौतेला,थाना चौखुटिया
    03.कानि0 नवीन गोस्वामी, थाना चौखुटिया
    04.कानि0 इंदर कुमार, साइबर सेल अल्मोड़ा
    05.कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा
Exit mobile version