Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: प्रेशर हॉर्न के शौकीन सावधान, बजेगा तो कटेगा चालान, ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस की चालानी कार्यवाही जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को वाहनों में मोडिफाईड साईलेंसर व प्रेशर हार्न का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक- 23.06.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान वाहनों में प्रेशर हार्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर 04 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा वाहनों में लगे प्रेशर हार्न निकलवाये गये। यह आभियान जारी है।

Exit mobile version