Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल होने वाली ‌ईओ/एओ/एपीएफसी परीक्षा के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के यातायात व्यवस्था में हुआ आंशिक परिवर्तन

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कल दिनांक- 02 जुलाई, 2023 (रविवार) को नगर अल्मोड़ा में संघ लोक सेवा आयोग के अधीन आयोजित होने वाली ईओ/एओ/ एपीएफसी परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

जो निम्नवत है।

1- कल दिनांक- 02.07.2023 (रविवार) को ईओ/एओ/ एपीएफसी परीक्षा तिथि प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु वन वे यातायात व्यवस्था समय प्रातः 8:00 बजे से समय- 18.00 बजे तक लागू रहेगी।

जनमानस से अपील

समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल दिनांक- 02.07.2023 (रविवार) को नगर अल्मोड़ा में समय-18.00 बजे तक लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करेंगे।

Exit mobile version