प्रसिद्ध हरेला पर्व आने वाला है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
हरेला पर्व की तैयारियां शुरू
बताया गया है कि 11 दिन का हरेला मनाने वाले लोग सात जुलाई और 10 दिन का हरेला मनाने वाले लोग आठ जुलाई को हरेला बोएंगे। घर के मंदिर में पांच या सात प्रकार के गेहूं, धान, जौं आदि अनाज को मिलाकर टोकरियों में बोया जाएगा। 17 जुलाई को हरेला सिरोधारण किया जाएगा।