Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय का बनेगा प्रशासनिक भवन, 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से जुड़ी खबर सामने आई है। इस विश्वविद्यालय को अब अपने प्रशासनिक कार्य करने में कोई दिक्कतें झेलनी नहीं पड़ेंगी।

प्रशासनिक भवन बनेगा

जी हां जल्द ही इस विश्वविद्यालय को प्रशासनिक भवन मिलने वाला है। इसके लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से 5 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय को अवमुक्त भी हो गई है। जिसके बाद प्रशासनिक भवन बनने से विश्वविद्यालय को पर्याप्त स्थान व कक्ष उपलब्ध होगा, जिससे परीक्षा संबंधी अनेक समस्याओं का समाधान हो सकेगा। बताया गया है कि ‌विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन वर्तमान में एसएसजे परिसर के गेस्ट हाउस में संचालित है।

Exit mobile version