Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आपदा से सुरक्षित बचाने के लिए अल्मोड़ा समेत इन जिलों में एनडीआरएफ की हुई तैनाती, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बारिश से जनजीवन प्रभावित है। अभी आगे कुछ दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एनडीआरएफ तैनात

जिसके चलते कुमाऊं के लोगों को आपदा से सुरक्षित बचाने के लिए सभी छह जिलों में 519 प्रशिक्षित आपदा कर्मियों की तैनाती हुई है। वहीं नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और यूएसनगर जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 107 एनडीआरएफ कर्मियों को तैनात किया गया है जबकि यूएनगर के गदरपुर में कंपनी का मुख्यालय है जहां पहले से कई कर्मी तैनात हैं। वहीं यूएसनगर, नैनीताल, टनकपुर में एसडीआरएफ (तैराकी) की दो-दो, अल्मोड़ा के सरियापानी, पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में दो-दो, बागेश्वर के कपकोट, पिथौरागढ़ के अस्कोट, चंपावत के पुलिस लाइन में एक-एक सब टीम तैनात की गई हैं। यूएसनगर में 207 नैनीताल में 112, अल्मोड़ा में 81, पिथौरागढ़ में 54, बागेश्वर में 26 प्रशिक्षित आपदा कर्मी तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version