Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड लोक पर्व “हरेला” के अवसर पर एसएसपी व पुलिस ने किए सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्ष रोपित, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज हरेला पर्व है। इस मौके पर आज दिनांक-17 जुलाई, 2023 को रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखण्ड के लोक पर्व “हरेला” के अवसर पर प्रकृति को हरियाली युक्त व जीवंत रखने हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस बल को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

एसएसपी ने की वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरियाली युक्त व जीवंत रखने की अपील

इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जनमानस से भी वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरियाली युक्त व जीवंत रखने की अपील की गई। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि वृक्षारोपण मात्र औपचारिकता नहीं है, वृक्षों से कहीं छाव, कहीं शुद्ध हवा तो कहीं फूल और फल है इसी से हमारा आने वाला कल है। इसलिए इस हरेला पर्व को हम सिर्फ एक पर्व के रुप में ना मनायें, अपितु वृक्षारोपण कर अपने चारो ओर के आवरण को हरा भरा कर इसे ईश्वर द्वारा दिये गये अमूल्य वरदान के रुप मे ग्रहण करें।

सभी थाना/चौकियों/फायर स्टेशनों/पुलिस लाईन में किया गया वृक्षारोपण

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना/चौकियों/फायर स्टेशनों/पुलिस लाईन में सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल व पुलिस परिवार के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्षो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।

Exit mobile version