Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में गंगनाथ मंदिर में हुआ वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में बीते कल बुधवार को हरेला सप्ताह के अंतर्गत गंगनाथ मंदिर में वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण का आयोजन

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। उत्तराखंड राज्य का 65 प्रतिशत भू भाग वनों से आच्छादित है। हमें इसे बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

यह लोग रहें शामिल

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह, जिला मंत्री महेश बिष्ट, नगर महामंत्री मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा, चंदन रावत, नरेंद्र बिष्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष राजा खान, दर्शन रावत, अरविंद बिष्ट, धर्मवीर आर्य, जिला आईटी संयोजक गोविंद मटेला, कृष्णा सिंह, ललित मेहता, आशीष कुमार, पियूष कुमार, रमेश लाल, राजेंद्र कुमार, प्रकाश बिष्ट, चंदन बहुगुणा, नमन गुरुरानी, पारस कांडपाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

हुई टिफिन बैठक

वृक्षारोपण की समाप्ति के पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा टिफिन बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमे सांसद अजय टम्टा ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भी फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी कैलाश गुरुरानी, कार्यालय सहायक रवि कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version