Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत ड्रग्स जागरुकता हेतु स्कूलों/काॅलेजों में आयोजित कराई निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के क्रम में प्रचलित नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत जनपद के समस्त सीओ व थाना/यातायात प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनजागरुकता अभियान चलाकर जनमानस को ड्रग्स के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस का जागरूकता अभियान

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के क्रम में आज दिनांक- 14.06.2023 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों/काँलेजो में ड्रग्स जागरुकता के सम्बन्ध में छात्रा-छात्राओं के मध्य हस्तलिखित निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें स्कूल/काँलेज के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर ड्रग्स जागरुकता का परिचय देते हुए नशे के विरुद्ध हस्तलिखित निबंध एंव पोस्टर बनाये गये। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया।

जागरूक करने हेतु किया जागरूक

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए मन लगाकर पढाई करते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी गयी।

Exit mobile version