Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रानीखेत में 20 जून से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, देखें 20 जून से 07 जुलाई का कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में भर्ती मुख्यालय (उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) के अंतर्गत भर्ती सेना वर्ष 2023-24 की पहली भर्ती रैली की तिथि तय हो गई है। जिसमें ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में रहे अभ्यार्थियों की भर्ती रैली 20 जून से 15 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी ।

अग्निवीर भर्ती रैली

यह उत्तराखंड के रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में होगी। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यह सेना भर्ती एआरओ अल्मोड़ा द्वारा 20 जून से आरम्भ की जा रही है। इस सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के बाद यह पहली भर्ती रैली होगी। इस वर्ष भी यह रैली कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में की जाएगी। इस वर्ष की भर्ती रैली में ना सिर्फ कुमाऊं के चार जिलों अल्मोड़ा ,बागेश्वर, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा, बल्कि समस्त उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों का सिपाही फार्मा एवं नर्सिंग असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी चयन किया जाएगा ।

सेना भर्ती रैली रानीखेत 2023 का कार्यक्रम-

-20-27 जून 2023 अग्निवीर जनरल ड्यूटी अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर।

-28- 29 जून 2023 अग्निवीर लिपिक / स्टोर कीपर,अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर आठवीं पास ट्रेडमैन, अग्निवीर दसवीं पास ट्रेडमैन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर।

-3 जुलाई 2023 सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट/सैनिक सैनिक वेटनरी अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़।

-4 जुलाई 2023 सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट/ सैनिक सैनिक वेटनरी आगरा, बरेली, मेरठ और

लैंसडौन।

-7 जुलाई 2023 सिपाही डी फार्मा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिले अमेठी, आगरा, अल्मोड़ा, बरेली, मेरठ, लैंसडाउन, लखनऊ ,वाराणसी और पिथौरागढ़।

Exit mobile version