Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रैमजे इंटर कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, खास है इस बार की थीम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा एवं जिला प्रशासन, अल्मोड़ा द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज रैमजे इण्टर कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया गया।

युवाओं को युवा उत्सव के बारे में दी गई जानकारी

जिसमें उन्होंने युवाओं को युवा उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2022 को दिए गए भाषण अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार देते हुए इस अमृत काल में पंचप्राण विषय को युवाओं में पांच प्रकार की प्रतियोगिता के साथ इस थीम का उद्देश्य आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

युवाओं के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को एक पटल देकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु जागृत करना है उद्देश्य

उन्होंने कहा कि अमृत काल के पंचप्राण विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को एक पटल देकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु जागृत करना है इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के पंचप्राण के सिद्धांत को आधार मानते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा प्रत्येक जनपद में युवा उत्सव इंडिया @2047 की थीम पर आधारित इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को सहभागिता से उक्त संकल्प को युवा संकल्प एवं युवा संकल्प से आम जनमानस के संकल्प में परिणत करने का कार्य किया जा रहा है। युवाओं के हित के लिए उन्हें अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से एक ऐसा मंच दिया जा रहा है जहां वो अपने हुनर को दिखा सके।

पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें युवा काव्य लेखन (कविता) प्रतियोगिता, युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस इसे सही मंच उपलब्ध कराना है।

उपस्थित रहे

इस दौरान भाजपा महामंत्री धमेन्द्र बिष्ट, कैलाश गुरूरानी, अमित साह, नेहरू युवा केन्द्र के दिवाकर भाटी सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version