Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत लता कांडपाल से मोदी के लिए मांगा समर्थन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। 15-06-2023 को भारतीय जनता पार्टी का सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने लता काण्डपाल से भेट कर मोदी के लिये उनका समर्थन मांगा।

लता कांडपाल ने पठन पाठन का कार्य छोड़कर खेती बाड़ी का शुरू किया काम

लता काण्डपाल के द्वारा कास्तकारी के क्षेत्र में व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही प्रेरणादायक काम किये हैं। लता काण्डपाल पूर्व में एक निजी स्कूल में अध्यापिका थी तथा कोरोना कालखंड के समय से पठन-पाठन का काम छोड़ खेती-बाड़ी का काम शुरू कर समाज को एक प्रेरणा देने का काम किया।

लता कांडपाल निर्धन व गरीब बच्चों को निः शुल्क शिक्षा देकर करती है शिक्षित

लता कांडपाल हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में भी गहरी पैठ रखती है। साथ में एक बेहतरीन कविता रचनाकार भी हैं। लता कांडपाल खेती-बाड़ी के काम के अलावा संगीत का भी अच्छा ज्ञान है। लता कांडपाल निर्धन व गरीब बच्चों को निः शुल्क शिक्षा देने का संकल्प लेकर पढ़ाने का काम भी करती है। इन सभी कार्यों में इनके घरवाले इनका सहयोग करते हैं । इनके विशिष्ट कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों से उनके घर जा कर की मुलाकात।

लता कांडपाल के किए गए कार्यों को समाज के लिए प्रेरणा के रूप में बताया

इस कार्यक्रम के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के संवाद से समर्थन कार्यक्रम पर मिलना हुआ। कैलाश शर्मा द्वारा लता कांडपाल के किए गए कार्यों को समाज के लिए एक प्रेरणा के रूप में बताया और उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना की।

उपस्थित रहे

साथ में जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रेम लटवाल कनक पंत, बलवंत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version