Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने N.I ACT के 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या- 7501/2019, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त अथर इलाही निवासी कारखाना बाजार, अल्मोड़ा को दिनांक- 16.06.2023 को कारखाना बाजार अल्मोड़ा स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम

1.वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी

  1. कानि0 केशव भौत
    3-कानि0 पवन कुमार
Exit mobile version