Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: धसपड़ के पास वाहन दुर्घटना के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनांक 02 जून, 2023 को तहसील भनोली के ग्राम धसपड़ के पास एक वाहन संख्या यू0के0 01सी 1712 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 06 व्यक्ति घायल हो गये।

जानें

इस हादसे में घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धौलादेवी में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया। उक्त घायलों में से 01 घायल वैष्णवी को अधिक चोट होने के कारण बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा को रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, जैंती/भनोली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिये कि वे उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version