Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत लगाया चिकित्सा शिविर, वाहन चालकों का कराया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

रामचन्द्र राजगुरु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रचलित नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग्स जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इसी क्रम में दिनांक- 17.06.2023 को धौलछीना पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलछीना के चिकित्सकों के सहयोग से धौलछीना में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 60 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत धौलछीना पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को ड्रग्स के प्रति जागरुक करते हुए नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन यापन हेतु प्रेरित किया गया।

Exit mobile version