Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में तैनात डॉ. एचसी गढ़कोटी को मिली जिला अस्पताल की कमान, संभाला कार्यभार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पीएमएस अब डॉ. एचसी गढ़कोटी होंगे।

डॉ. गढ़कोटी ने संभाला कार्यभार

जिला अस्पताल में पूर्व में तैनात पीएमएस डॉ. पीके सिन्हा का जिले से बाहर स्थानांतरण हो गया है। इसके बाद बेस में तैनात डॉ. गढ़कोटी को जिला अस्पताल की कमान सौंपी गई है। स्थानांतरण के बाद डॉ. गढ़कोटी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब तक डॉ. गढ़कोटी बेस अस्पताल में पीएमएस के पद पर तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करते हुए डॉ. गढ़कोटी ने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मरीज दूर-दराज से जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में मरीजों को उचित इलाज मिल सके इसके लिए भरपूर कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version