Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: चमोली हादसे में हो रही बयानबाजी दुखद और शर्मनाक- रवि रौतेला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि चमोली हादसे के बाद जिस प्रकार की बयानबाजी सामने आ रही है वो दुखद है।

चमोली हादसे में सीएम व पीएम ने जताया दुख

उन्होंने कहा कि जहां चमोली में 16 लोग अपना दम तोड़ चुके है। वहा विपक्षी नेता केवल बयानबाजी करने पर व्यस्त है जो कि शर्मनाक है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस घटना में नजर बनाए हुए है और लगातार मदद पहुँचा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस मोर्चे को संभाल रखा है वो लगातार इस घटनाक्रम में नजर बनाए हुए है। वही देश के प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर जरूरत पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद की भी तुरंत घोषणा कर दी है। वही इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिए है और इस घटना के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा वो किसी भी परिस्थिति में यही बख्शा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी इस घटना में पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें किसी भी परिस्थिति में अकेले नही होने दिया जाएगा।

विपक्षी राजनीति में व्यस्त- रवि रौतेला

लेकिन विपक्ष के नेता इस दुख की घड़ी में साथ देने की बजाय राजनीति करने में व्यस्त हो गए है। जबकि इस दुख की घड़ी में हम सबको पीड़ित परिवारों का साथ देना चाहिए व आगे आकर सहायता करनी चाहिए। इसलिए विपक्ष राजनीति न करते हुए पीड़ित परिवारों की मदद की कोशिश करे।

Exit mobile version