Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, गांव-गांव जाकर चला रही महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा कवच “गौरा शक्ति” के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीण महिलाओं को जागरुक करने के निर्देश दिये गये है ।

पुलिस का जागरूकता अभियान

इसी क्रम में दिनांक 25/07/2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों के गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप में महिला सुरक्षा के लिये बनायी गयी सुविधा “गौरा शक्ति” के सम्बन्ध में भली-भांति जानकारी देकर SOS बटन से संकट के समय त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को समझाकर जागरुक किया गया और महिलाओं व बालिकाओं के गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराये गये।

इन नंबरों की दी जानकारी

इसके अतिरिक्त साईबर अपराध के बारे में सजग कर पुलिस हेल्प लाईन नंबरों डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930,चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 के बारे में भी जागरुक किया गया ।

Exit mobile version