Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मां नंदा देवी मेले में पुलिस ने नुक्क़ड़ नाटक के माध्यम से जनता को नशे के प्रति किया जागरुक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 26/09/2023 को जनपद मुख्यालय में आयोजित माँ नन्दा देवी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन स्थल एडम्स इंटर कालेज अल्मोड़ा के ग्राउण्ड में मेला देखने आई जनता को नशे के दुष्प्रभावों/दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करने हेतु नुक्कड़ नाटक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व मेला समिति द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, उ0नि0 यातायात सुमित पाण्डे सहित यातायात पुलिस कर्मी कानि0 राजेन्द्र नाथ, कानि0 योगेश लोहुमी, कानि0 जगदीश राम व कानि0 त्रिलोक राम को अल्मोड़ा नगर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के सम्मानित करते हुए आमजन के साथ उनके अच्छे व्यवहार की प्रशंसा की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या को भी मेला समिति द्वारा सम्मानित किया गया। निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया द्वारा मेले में उपस्थित जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी अभिभावकों व संरक्षकों से अपील की गयी है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें। अक्सर नाबालिग बच्चें यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है। सभी अपने बच्चों को समझायें व उनका ध्यान रखें।

किया जागरूक

इसके उपरांत अल्मोड़ा पुलिस के कर्मचारियों ने नशे के विरुद्ध एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि कैसे एक नशा करने वाले व्यक्ति का प्रभाव उसके परिवार पर पड़ता है, अक्सर छोटे बच्चे अपने बड़ो का अनुसरण करते है अगर परिवार में कोई परिजन नशा करता है तो बच्चा भी नशा करना सीख जाता है। जिससे पूरा परिवार नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो जाता है। पुलिस द्वारा जनता को नशे के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है नशा करने वाला व्यक्ति समाज में अपना मान सम्मान खो देता है, नशे के सेवन से शारीरिक नुकसान के साथ- साथ आर्थिक नुकसान भी होता है जिसका असर नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार पर पड़ता है। नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा अपराध एवं गलत कार्यो की ओर अग्रसर होता है, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने व उन्हें नशे से दूर रखने और जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आयोजित नुक्कड नाटक की मेला समिति व जनता द्वारा सराहना की गयी।

किया नुक्कड़ नाटक

1-हे0कानि0 रविन्द्र बचकोटी
2-कानि0 राजेश आर्या
3-म0कानि0 रीता बगड़वाल
4-म0कानि0 कविता

Exit mobile version