Site icon Khabribox

परिजनों से बिछड़ी बच्ची, जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में हुई प्रकाशित, ऑपरेशन स्माईल टीम ने लिया संज्ञान, परिवार का लगाया पता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रचलित ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जनपद के आँपरेशन स्माईल टीम व थाना पुलिस को गुमशुदाओं व अपने परिजनों से बिछड़े लोगों की तलाश कर बरामदगी करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।

ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास

ऑपरेशन स्माईल अभियान के नोडल अधिकारी सीओ अल्मोड़ा/ऑपरेशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा गुमशुदाओं/परिजनों से बिछड़े लोगों की तलाश हेतु लगातार प्रयास करते हुए उन्हें सकुशल बरामद किया जा रहा है। अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा समाचार पत्र (न्यूज पेपर) में प्रकाशित एक विज्ञापन देखा जिसमें बाल कल्याण समिति उधमसिंहनगर द्वारा एक अज्ञात बालिका जिसकी उम्र लगभग 09 वर्ष है और उसके परिजनों के संबंध में कोई जानकारी नही होने पर उक्त बालिका को राजकीय शिशु बाल गृह बख, अल्मोड़ा में दाखिल किया गया है।

बालिका को उसके परिजनों से मिलाने की हो रही कार्यवाही


स्माईल टीम द्वारा बालिका से राजकीय शिशु बाल गृह बख जाकर बातचीत की गई तो काफी प्रयासों के बाद बालिका द्वारा केवल यह बताया गया कि वह रामपुरा में रहती है, ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालिका के बताये गये पते के आधार सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से बालिका के परिजनों का पता लगाया गया। इस सम्बन्ध में बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा (सीडब्ल्यूसी) को जानकारी देकर उनकी अनुमति के उपरांत बालिका को उसके परिजनों से मिलाने की कार्यवाही की जा रही है।

ऑपरेशन स्माइल टीम रहीं शामिल

  1. उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, टीम प्रभारी
  2. हे0कानि0 अनिल कुमार
  3. कानि0 सुरेश गिरी
  4. म0कानि0 मोनिका जोशी
Exit mobile version