Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: चौखुटिया और स्याल्दे विकासखंड के 24 गांवों को जल्द पेयजल संकट से मिलेगा निजात, पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गांवों में लगातार पानी की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अल्मोड़ा के मौलेखाल के चौखुटिया और स्याल्दे विकासखंड के लोगों को पानी की समस्या से जल्द निजात मिलेगा।

पेयजल योजना का किया शिलान्यास

दरअसल सल्ट के विधायक महेश जीना ने मंगलवार को स्याल्दे पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने मोहणा मल्ला ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 1149.25 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का पानी स्याल्दे और चौखुटिया 10 गांव और 14 राजस्व गांव के लोगों की प्यास बुझाएगा। योजना के धरातल पर आने से परथोला, अफो, गोग्ता, कनौनी, मोहणा मल्ला, सीमा, रोटापानी, महग्यारी, कैहडगांव, कलझीपा जोशी, तलाई आदि गांव के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी। इससे 24 गांवों के 10 हजार से अधिक की आबादी को राहत मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version